Namaz-e-isha

How many Rakat in 5 Time Namaz:



Ba Jamat Namaz:






In Hindi:

नमाजें नबवी सल्ल० ने फरमाया: तुम इस तरह नमाज पढ़ो जिस तरह मुझे नमाज अदा करते हुए देखते हो।

(बुखारी हदीस 631)

अल्लाह के रसूल सल्ल० ने फरमाया: 
जब तुम वुजू करके मस्जिद जाओ तो एक हाथ की उगंलियां दूसरे हाथ की उगंलियों में डालो।तुम उस वक्त नमाज ही में होते हो।
अबू दावूद हदीस 562
*बाज़ मस्जिदों में नमाजों का सवाब मस्जिदे अक्सा में एक नमाज, एक हजार नमाजों के बराबर है।
इब्ने माजा हदीस 140
*ख़ाना--काबा में एक नमाज दूसरी मस्जिदों की एक लाख नमाजों से अफजल है।
इब्ने माजा हदीस 1406
*मस्जिदे नबवी में एक नमाज, हजार नमाजों से बेहतर है।
बुखारी हदीस 1190,
आपने फरमाया: क्या तुम नहीं देखते कि मेरा घर मस्जिद के कितना करीब है इसके बावजूद फर्ज नमाजों के अलावा मुझे घर ही में नमाज पढ़ना ज्यादा पसन्द है।

मुस्लिम हदीस न०1394

एक सहाबी ने रसूल सल्ल० से पूछा कि नफ्ल की नमाज घर में पढ़ना अफजल है,या मस्जिद में?

इब्ने माजा हदीस 1378
मुस्लिम हदीस न०778

अल्लाह के रसूल सल्ल० ने फरमाया: जब तुम मस्जिद में नमाज पढ़ो तो नमाज का कुछ हिस्सा

(यानी नफ्ल और सुन्नतें)अपने घरों में पढ़ो, अल्लाह इस नमाज के सबब घर में भलाई देगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dua To Solve All Problems Quickly

Juma Mubarak (Friday)