इस्लाम का मतलब

 

इस्लाम का मतलब है|

इस्लाम का मतलब है अल्लाह की वेदानियत को क़बूल करना, हज़रत आदम अलैसलाम से लेकर जितने भी अम्बिया पर वही (Message of Allah) नाज़िल हुईइस्लाम तोहीद पर मबनी है | हर नबी ने लोगों को अल्लाह की वेदानियत पर यक़ीन करने की दावत दी और लोगों को अल्लाह के एहकामात (Orders) से आग़ाह किया |

पैग़म्बरों का सिलसिला

अल्लाह-ताला ने पैग़म्बरों का सिलसिला मुकम्मल करने के लिए हज़रत मुहम्मद स.अ.व. को आख़िरी पैग़म्बर व रसूल (Messenger of Allah) बनाकर भेजा, तमाम मुस्लमान मानते हैं कि सारे नबी हक़ और सच्चाई पर हैं |

आख़िरी नबी (Last Messenger of Allah)

आख़िरी नबी हज़रत मुहम्मद स.अ.व. हैं और कुरआन अल्लाह की तरफ से हमारे नबी स.अ.व. पर नाज़िल होने वाली चौथी व आख़िरी किताब है | 

मुस्लमान इसमें बयां की गई हर शह पर बिला शक व शुबा के ईमान रखते हैं। जैसे.....

  • फ़रिश्तों पर,
  • तक़दीर पर,
  • मरने के बाद जी उठने पर,
  • हिसाब के दिन यानि क़यामत के दिन,

मुस्लमान इन सब पर ईमान रखते हैं ।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dua To Solve All Problems Quickly

Namaz-e-isha

Juma Mubarak (Friday)